प्रश्नावली-5A
1. निम्नांकित में प्रत्येक के लिए एक भिन्न लिखिए:-
(i)तीन- दसमांश (ii) छ:-सप्तांश
(iii)पांच- अष्टमांश(iv) चार- पंचमांश
(v)सात- नवमांश(vi) पांच- चतुर्दसांश
उत्तर:—
(i)3/10 (ii) 6/7 (iii)5/8
(iv)4/5 (v)7/9 (vi)5/14
2. निम्नांकित को शब्दों में लिखिए:-
(i)3/8 (ii)5/7 (iii)8/15
(iv)2/9 (v)7/10 (vi)5/12
उत्तर:—
(i)तीन- अष्टमांश (ii)पांच- सप्तमांश
(iii)आठ- पंचमांश (iv) दो- नवमांश
(v)सात- दसमांश (vi)पांच- बारहांश
3. निम्नांकित में प्रत्येक भिन्न के अंश और हर को लिखिए:-
(i)2/11 (ii)7/8 (iii)5/12 (iv)4/7(v)3/8
उत्तर:–
भिन्न 2/11 7/18 5/12 4/7 3/8
अंश 2 7 5 4 3
हर 11 8 12 7 8
4. भिन्न को लिखिए जिनका:-
(i)हर=15 अंश=8 (ii)हर=9, अंश=4
(iii)हर=23, अंश=11 (iv)हर=7, अंश=3
उत्तर:–
भिन्न=(i)8/15 (ii)4/9 (iii)11/23(iv)3/7
5.(i) 32 किताबों के संग्रह का तीन चतुर्थांश ज्ञात कीजिए-
(ii) एक पात्र में 45 रसगुल्ले है| इसके चार पंचमांश में कितने रसगुल्ले होंगे|
उत्तर:–
(i)अभीष्ट संख्या=32×2/4=8×2=16 किताब
(ii)अभीष्ट संख्या=45×4/5=9×4=36
6. एक स्कूल में कुल 750 विद्यार्थी है और उनमें से 2/5 छात्राएँ है| छात्रों की संख्या ज्ञात कीजिए-
उत्तर:—
कुल विद्यार्थी=750, छात्रों की संख्या=2/5
छात्रों की संख्या=750×2/5=150×2=300
छात्रों की संख्या=750-300=450
7. निम्नलिखित में कौन समुचित भिन्न है और कौन विषम भिन्न है|
(i)3/8 (ii)7/9(iii)11/3 (iv)17/16(v)11/1
समुचित भिन्न—3/8, 7/9, 11/12
विषम भिन्न—- 11/3, 17/16
8. निम्नांकित मिश्रित भिन्नों को विषम भिन्नों के रूप में लिखिए:–
(i)7 2/3 = 7×3+2/3=21+2/3=23/3
(ii)4 9/10 = 4×10+9/10=40+9/10=49/10
(iii)7 5/7= 7×7+5/7=49+5/7=54/7
(iv)6 8/9=6×9+8/9=54+8/9=62/9
9. निम्नलिखित विषम भिन्नों को मिश्रित भिन्न के रूप में लिखिए:—
(i)11/3 = 3 + 2/3 =3 2/3
(ii)217/23= 9+10/23=9 10/23
(iii)108/11= 9 + 9/11= 9 9/11
(iv)197/29= 6 + 23/29 = 6 23/29
0 टिप्पणियाँ