विविध वस्तुनिष्ठ प्रश्नावली-1
1.(i) उपर्युक्त प्रकोष्ठों में √ चिह्न भरिए-
7.25 0 -3 4/5 4
पूर्णांक √ √ √
धनात्मक √
पूर्णांक
ऋणात्मक √
पूर्णांक
परिमेय √ √ √ √ √
संख्या
भिन्न √
संख्या
(ii)नीचे दिए गए गुणन सारणिक को भरिए-
X 4 6 -4
-3
0
½
X 4 6 -4
-3 -12 -18 12
0 0 0 0
½ 2 3 -2
2. निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न के साथ दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर को चुनिए|एक से अधिक विकल्प भी सही हो सकते हैं|
(i)0÷0=?
(a)1 (b)0 (c)-1 (d)इनमें से कोई नहीं
(ii)3/2 किस प्रकार की संख्या है?
(a)परिमेय संख्या (b)पूर्णांक संख्या
(c)भिन्न संख्या (d)प्राकृत संख्या
(iii)3 2 ×7=?
7
(a)5 (b)23 (c)6 (d)इनमें से कोई नहीं
(iv)3 किग्रा का 3/10=?
(a)900ग्राम (b)90ग्राम (c)9ग्राम (d)0.9ग्राम
(v)एक सप्ताह का 2/21 भाग=22
(a)12घंटे (b)16घंटे (c)8घंटे (d)14घंटे
(vi)0.09×0.1=?
(a) 0.9 (b)0.09 (c) 0.009 (d)0.0009
(vii)4/7 का संयोगी विलोम क्या है?
(a)1 (b)0 (c)-1 (d)-4/7
(viii)7.28÷100=?
(a)0.0728 (b)0.00728 (c)0.000728
(d)इनमें से कोई नहीं
(ix)-5/8 का गुणात्मक विलोम क्या है?
(a)-8/5 (b)8/5 (c)0 (d)1
(x)1/25 का दशमलव रूप क्या है?
(a)4 (b)0.4 (c)0.04 (d)0.004
Answer:—(i)(d), (ii)(c), (iii)(b), (iv)(d), (v)(b), (vi)(c), (vii)(d), (viii)(a), (ix)(a), (x)(c)
3.प्रकोष्ठ में दिए गए विकल्पों में सही उत्तर को चुनकर रिक्त स्थान भरिए-
(i)गुणन के….. नियम के अनुसार
(-3×4)×6=-3×(4×6)
(क्रम विनिमय, योग पर गुणन का वितरण, साहचर्य)
(ii)0 को….. को तत्समक कहा जाता है|(गुणन, योग, भाग, अंतर)
(iii)15 मिनट 1 घंटा का…….. हिस्सा है|
(1/4, 1/2, 3/5, 1/5)
Answer:—–(i)साहचर्य (ii)योग(iii)1/4
4. सुमेलित कीजिए-
(a)प्राकृत संख्या (i)5/7 हर
(b)भिन्न संख्या (ii)6
(c)5 (iii)2/3
(d)7 (iv)5/6 का अंश
Answer:—(a) (ii), (b) (iii), (c)(iv), (d)(i)
5. निम्नलिखित कथनों में सत्य और असत्य कथनों को पहचानों—-
(i)व्यघनात्मक पूर्णांक है|
(ii)2/9, 2/7, 3/4, 4/5 आरोही क्रम में है
(iii) 3 × 14 = 2 अत: 3 < 2
7 15 5 7 5
(iv)0.3×0.3×0.3=0.027
Answer:—
(i)F (ii)T (iii)F (iv)F
0 टिप्पणियाँ